December 23, 2024

अप्रयुक्त फंड को विकास कार्यों पर तुरंत खर्च करने के निर्देश

0
अप्रयुक्त फंड को विकास कार्यों पर तुरंत खर्च करने के निर्देश

अप्रयुक्त फंड को विकास कार्यों पर तुरंत खर्च करने के निर्देश

चंडीगढ़, 23 जनवरी। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने विधायकों की हाजिरी में म्युनिसिपल कमिश्नर लुधियाना और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास), लुधियाना के इलावा नगर निगम/ नगर पंचायत जगराओं, खन्ना, दोराहा, मूल्लांपुर दाखां, रायकोट, साहनेवाल, समराला, माछीवाड़ा, पायल और मलोद के कार्य साधक अफसरों के साथ विकास कामों सम्बन्धी रिव्यू मीटिंग करते हुये अधिकारियों को अप्रयुक्त फंडों को तुरंत ख़र्च करने के निर्देश दिए। 

मंत्री ने रिव्यू मीटिंग के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अधीन राज्य में बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अमरुत मिशन के अधीन बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और इसके अलावा अन्य विकास कामों सम्बन्धी विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि विकास कामों में गुणवत्ता और पारदर्शिता यकीनी बनाई जाए। 

मंत्री ने कहा कि जिन कामों की डीपीआर मंजूर हो चुकी है उनका टैंडर लगवाने के बाद जल्द काम शुरू किया जाए और जिन कामों की डीपीआर स्वीकृत करने के लिए कार्यवाही चल रही है उनकी डीपीआर जल्द मंज़ूर करवाई जाए। 

मंत्री ने कहा कि यदि अलाट हुए फंड को निर्धारित समय सीमा के अंदर विकास कामों पर खर्च नहीं किया जाता तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

मंत्री ने अलग-अलग योजनाओं से जुड़े कार्यों के लिए आवंटित फंड पर अधिकारियों के सामने विधायकों के साथ सांझा की और अधिकारियों को भी आदेश दिए कि विकास कामों सम्बन्धी विधायकों के साथ सारी जानकारी सांझा करनी यकीनी बनाई जाये जिससे आम जनता की ज़रूरत के मुताबिक विकास कार्य हो सकें। उन्होंने कहा कि इस सबका उद्देश्य राज्य का व्यापक विकास करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *