January 28, 2026

अमित शाह के दौरे को लेकर रोहतक में सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा

0
अमित शाह के दौरे को लेकर रोहतक में सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा

अमित शाह के दौरे को लेकर रोहतक में सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा

चंडीगढ़, 1 अक्तूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3 अक्तूबर को रोहतक में आयोजित होने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अमित शाह 3 अक्तूबर को रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में खादी ग्रामोद्योग आयोग के स्वदेशी से स्वावलंबन के तहत खादी कारीगर महोत्सव में कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बडख़ालसा, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, महापौर राम अवतार वाल्मीकि व  जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर मौके पर तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दोनों कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करवाई जाए तथा कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाए। इस अवसर पर साबर डेयरी के प्रबंध निदेशक सुभाष चंद्र पटेल तथा जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने 3 अक्तूबर के कार्यक्रमों की बैठक में करी समीक्षा

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रोहतक के सर्किट हाउस में 3 अक्तूबर के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों बारे भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के दोनों कार्यक्रमों की प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां करवाएं। उन्होंने दोनों कार्यक्रम स्थलों पर किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों की भी समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *