January 28, 2026

सेना के अभियानों और वीरता गाथाओं से रूबरू हुए सीएम नायब सिंह सैनी

0
सेना के अभियानों और वीरता गाथाओं से रूबरू हुए सीएम नायब सिंह सैनी

सेना के अभियानों और वीरता गाथाओं से रूबरू हुए सीएम नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 3 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज वेस्टर्न कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उनका स्वागत एवं ब्रीफिंग लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, आर्मी कमांडर, वेस्टर्न कमांड द्वारा की गई।

दौरे की शुरुआत वेस्टर्न कमांड संग्रहालय के अवलोकन से हुई, जहाँ मुख्यमंत्री को कमांड के गौरवशाली इतिहास, प्रमुख सैन्य अभियानों, वीरता गाथाओं तथा विकसित होती सैन्य परंपराओं की जानकारी दी गई, जिससे इसकी परिचालन विरासत का समग्र परिप्रेक्ष्य प्राप्त हुआ।

इसके उपरांत वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग एवं संवाद के दौरान मुख्यमंत्री को वेस्टर्न कमांड की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इसमें ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के अंतर्गत उपलब्धियाँ, ऑपरेशन ‘राहत’ के दौरान प्रदत्त मानवीय सहायता, चल रही भर्ती रैलियां, युवा संपर्क कार्यक्रम, लॉजिस्टिक सपोर्ट सिस्टम, आधुनिकीकरण की पहलें तथा नई प्रौद्योगिकियों के समावेश पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़ी पहलों—जिसमें सीनियर वेटरन्स होम भी शामिल है—को ब्रीफिंग के हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो भारतीय सेना के मानव-केंद्रित दृष्टिकोण तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की गरिमा एवं देखभाल के प्रति उसकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर तथा मानवीय सहायता के दौरान वेस्टर्न कमांड के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु हरियाणा सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

दौरे का समापन मुख्यमंत्री और आर्मी कमांडर के बीच संक्षिप्त एक-से-एक संवाद के साथ हुआ, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, युवा सशक्तिकरण और पूर्व सैनिक कल्याण के प्रति सुदृढ़ नागरिक–सैन्य समन्वय और साझा प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *