December 23, 2024

सीएम नायब सिंह ने किया संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक का शिलान्यास

0
सीएम नायब सिंह ने किया संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक का शिलान्यास

सीएम नायब सिंह ने किया संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक का शिलान्यास

चंडीगढ 15 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में उमरी रोड़ (कुरूक्षेत्र) में 5.39 एकड भूमि पर बनने वाले संत शिरोमणि गुरू रविदास स्मारक का शिल्यान्यास किया।

इस स्मारक का निर्माण कार्य लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से संपन्न किया जाएगा।

        पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक के भूमि पूजन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में गुरु रविदास जी के विशाल भव्य मंदिर का शिलान्यास किया था। इस भव्य स्वरूप को बनते हुए देखकर उनके मन में इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश में भी गुरु रविदास के स्मारक के निर्माण का विचार आया ताकि संतो की प्रेरणा नई पीढ़ी को मिलती रहे। इसके लिए मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ भूमि में गुरु रविदास जी के भवन निर्माण की घोषणा की थी और आज इसके निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण करवाया जाएगा।

गुरु रविदास को नमन करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रदेश के गरीबों, युवाओं, नारी शक्ति और किसान उत्थान की दिशा में पहल करते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अब मुख्यमंत्री नायब सिंह इन योजनाओं को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य करेगें। उन्होंने नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में हरियाणा की इस प्रगति में योगदान देते हुए भाजपा को मजबूत करें।

योजनाएं देश में घर-घर पहुंचेगी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भव्य भवन बनाने का विचार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ही था जो आज मूर्तरूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री मनोहर लाल द्वारा लागू की गई नीति व योजनाएं, जिनका लाभ आज हरियाणा में नागरिकों को मिल रहा है, वे देश में घर-घर पहुंचेगी।

सतगुरु रविदास जी महाराज के श्लोक ‘‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सब को अन्न, छोट बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न’’ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि उनकी वाणी को चरितार्थ करने का काम पिछले साढे 9 वर्षों में श्री मनोहर लाल ने किया। श्री मनोहर लाल के कार्यकाल में गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। उन्होंने पिछले साढे 9 सालों में ऐसी योजनाएं बनाई जिसके फलस्वरूप 12 लाख से अधिक गरीब परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। प्रदेश के चहुंमुखी विकास का जो रास्ता श्री मनोहर लाल ने दिखाया हम आप सभी के आशीर्वाद से उस रास्ते को बखूबी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

10 की 10 लोकसभा सीटों पर खिलेगा कमल – नायब सिंह

        नायब सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों के परिणामस्वरूप आज हरियाणा प्रदेश में एकतरफा माहौल है। आने वाले चुनावों में हरियाणा की जनता 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *