बीजेपी नेता ने की मुख्यमंत्री की शिकायत
शिमला, 1 जून। हिमाचल भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बारे में मुख्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश को शिकायत दर्ज की।
शिकायत में लिखा है कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मतदान के समय एनएसयूआई का पटका डालकर मतदान करने गए थे वह गलत है, एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन है जिसके यह स्वयं अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इसका पटका डालकर मतदान करने का मतलब है कि सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन।
इस पर मुख्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधीश हमीरपुर को चिट्ठी लिख कार्रवाई करने का निवेदन भी किया। करवाई समय बंद तरीके से होगी इसका भी निर्वाचन आयोग द्वारा आश्वासन दिया गया।
कर्ण नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जहां वह चुनावी रण को प्रभावित करने का प्रयास करना चाहते हैं। यह गलत है पूरे चुनाव में भी ऐसा ही हुआ और अंतिम दिन में भी ऐसा ही किया। कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री ने पूरे चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया है जो कि गलत है।
पूरे चुनाव में मुख्यमंत्री ने झूठा प्रचार किया और झूठे आरोप लगाए, पर इसका परिणाम तो आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम में दिख ही जाएगा। जहां हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा अपना जीत का परचम लहराएगी और कांग्रेस खाली हाथ ही लौट जाएगी।