December 23, 2024

उद्योग जगत पर्याप्त बिजली व पानी देने के निर्देश

0
उद्योग जगत पर्याप्त बिजली व पानी देने के निर्देश

उद्योग जगत पर्याप्त बिजली व पानी देने के निर्देश

देहरादून, 10 जून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऊर्जा एवं संबंधित विभागों को निवेश प्रस्तावों की ग्राउण्डिंग के साथ ही राज्य में लगने वाले नए उद्यमों के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति तथा जलापूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने राज्य में लग रहे बायोफयूल उद्योग से कच्चे माल के रूप में पिरूल के उपयोग के प्रस्ताव पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता व लक्ष्य आधारित कार्यशैली अपनाते हुए सभी निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को बैठक में पिछले साल हुए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में किए गए निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग की समीक्षा की। आज की बैठक में उन्होंने मुख्यतः आवास, पर्यटन तथा ऊर्जा विभाग के तहत किए गए एमओयू की समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि आवास विभाग के तहत कुल किए गए 125 एमओयू में से 74 पर काम शुरू हो चुका है, इससे कुल 7429.85 करोड़ रुपये का निवेश आया है तथा 12318 रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। पर्यटन विभाग के तहत कुल 505 एमओयू में से 140 पर काम शुरू हो चुका है, जिससे 3816.22 करोड़ रूपये का निवेश आया है तथा 5047 रोजगार सृजित हुए हैं। ऊर्जा विभाग के तहत कुल 193 यूनिट की ग्राउडिंग हो चुकी है जिससे 28288 करोड़ का निवेश आया है तथा निर्माण कार्यों के दौरान 18119 रोजगार तथा संचालन के दौरान 4026 रोजगार सृजित हुए हैं। एरोमेटिक प्लान्टस के क्षेत्र में अभी तक कुल 32 यूनिट की ग्राउडिंग हुई है जिससे 133.4 करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ है तथा 1052 रोजगार सृजित हुए हैं।

बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, विनय शंकर पांडेय, विनोद कुमार सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *