सीएम ने एपीजी विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर का विमोचन किया
शिमला, 5 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर ‘एजीयू न्यूज’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रयास से विश्वविद्यालय के नवोदित लेखकों को भी अपनी प्रतिभा को निखारने का उचित मंच प्राप्त हुआ है। न्यूज लैटर के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होगा।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी न्यूज लेटर में फैकल्टी और विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कलम के माध्यम से प्रस्तुत सृजनात्मक कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर सुमन विक्रांत, एपीजी विश्वविद्यालय के चेयरमैन शिमला रमेश चौधरी, न्यूज लेटर के प्रधान सम्पादक डॉ. रमेश चौहान, संपादक डॉ. अश्वनी शर्मा, सलाहकार संपादक प्यार सिंह, सहायक प्रो. डॉ. नीलम शर्मा, सहायक प्रो. विजयश्री और अन्य मौजूद थे।