July 7, 2025

संकल्प यात्रा में व्यक्तिगत और सामूहिक मसलों का हो रहा समाधान

0
संकल्प यात्रा में व्यक्तिगत और सामूहिक मसलों का हो रहा समाधान

संकल्प यात्रा में व्यक्तिगत और सामूहिक मसलों का हो रहा समाधान

करनाल, 30 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और ग्रामोदय न्यास के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसामान्य की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं के प्रभावी निदान का माध्यम बन रही है।

एक ओर जहाँ समाज कल्याण विभाग की अलग अलग पेंशनों,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौक़े पर ही गारंटीशुदा समाधान किया जा रहा है, वही सामूहिक समस्याओं पर भी काम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि हथलाना गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनसंवाद के दौरान गाँव की स्कूली छात्राओं की तरफ से ग्यारहवीं कक्षा की मेडिकल की छात्रा गौरीका ने बस सेवा का मामला उठाया। जिसे अन्य बालिकाओं, उनके शिक्षकों और अभिभावकों ने आगे बढ़ाया। पड़ताल करने पर पता चला कि लॉकडाउन के बाद से गाँव में परिवहन निगम अथवा प्राइवेट ऑपरेटर की कोई बस नहीं आ रही है।

डॉ चौहान ने बताया कि उन्होंने मौके पर ही राज्य परिवहन निगम के महाप्रबंधक कुलदीप कुमार से इस संबंध में बातचीत कर हस्तक्षेप करने के लिए कहा।महाप्रबंधक ने एक घंटे के भीतर ही ख़ुद हथलाना पहुँच कर मामले की समीक्षा की । डॉक्टर चौहान ने बताया कि महाप्रबंधक ने उन्हें सूचित किया है कि सोमवार से गाँव की स्कूली छात्राओं की मांग के अनुसार गाँव को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *