लोगों को एक ही छत के नीचे मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ – गुप्ता
पंचकूला 2 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर-21 पंचकूला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाडी प्रत्येक गांव और शहर में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रही है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत यात्रा जनसंवाद के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए गुप्ता ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों की माता बहनों को निशुल्क सिलेंडर और चूल्हा की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान गैस एजेंसियों द्वारा स्टॉल लगाकर पंजीकृत पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही निशुल्क सिलेंडर और चूल्हा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा के लाभ अवश्य उठाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है। यह विश्व की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 40 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।