10 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 से 14 जनवरी तक बंद

10 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8 से 14 जनवरी तक बंद
चंडीगढ़, 7 जनवरी। सर्दी बढ़ने के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के दसवीं तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल 8 से 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने खराब मौसम पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले छात्रों के हित में यह आदेश जरूरी है और स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हरेक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।