December 23, 2024

रेवाड़ी एम्स से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान को भी होगा लाभ – दुष्यंत चौटाला

0
रेवाड़ी एम्स से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान को भी होगा लाभ - दुष्यंत चौटाला

रेवाड़ी एम्स से हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान को भी होगा लाभ - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 16 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को 9770 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात देने पर उनका आभार जताया हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भालखी गांव में लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत से एम्स बनने पर हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा और  इससे जहां हरियाणा के लोगों को लाभ होगा, वहीं पड़ोसी राज्य राजस्थान को नजदीक होने के कारण फायदा होगा। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी में एम्स सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की धरा पर पहुंचने पर स्वागत भी किया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री के दौरे को प्रदेश में रेल तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि 5450 करोड़ रुपये की लागत की गुरुग्राम मेट्रो परियोजना राज्य की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम के विकास को और अधिक गति देगी। इसी प्रकार, 470 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन, 410 करोड़ रुपये की लागत से मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन, 350 करोड़ रुपये की लागत से रेवाड़ी–काठूवास रेलवे लाइन तथा 310 करोड़ रुपये की लागत से काठूवास-नारनौल रेल लाइन की दोहरीकरण परियोजनाओं को प्रदेश के इतिहास में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इन लाइनों के दोहरीकरण होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यातायात व माल ढुलाई आसान होगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री द्वारा 890 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे का शुभारंभ करने पर विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रेल लाइन से हिसार से दिल्ली को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट तैयार होने पर इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। डिप्टी सीएम ने गीता का संदेश देने वाली धार्मिक स्थली में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन करने को प्रदेश में पर्यटन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। दुष्यंत चौटाला ने पीएम नरेंद्र मोदी के हरियाणा प्रदेश के दौरे को विकसित हरियाणा की महत्वपूर्ण कड़ी करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *