टांगरी नदी के किनारे आठ किलोमीटर लंबा तटबंध बनाया गया है, जिससे शहर बाढ़ से सुरक्षित रहा – विज

चण्डीगढ़, 1 सितंबर -हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नकारात्मक सोच लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भी चुनाव परिणामों में अंतर आता रहा है, लेकिन हमने कभी इसे बमों से जोड़कर विवादित नहीं बनाया। श्री विज ने कहा कि “राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि उनकी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी का चुनाव इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तकनीकी आधारों पर निरस्त किया था। क्या उस समय भी किसी ने इसे एटम बम, हाइड्रोजन बम या नाइट्रोजन बम कहा था?”
श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग हर राजनीतिक दल को चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी के पूरे अधिकार देता है। हर बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त किए जा सकते हैं। ऐसे में यदि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर सवाल उठाना है तो पहले अपने बीएलए की भूमिका भी स्पष्ट करनी होगी।
*अंबाला में प्रशासन ने समय रहते प्रभावी कदम उठाए, जिसके कारण पूरा शहर सुरक्षित रहा – विज*
अंबाला में बाढ़ संबंधी हालात पर जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि प्रशासन ने समय रहते प्रभावी कदम उठाए, जिसके कारण पूरा शहर सुरक्षित रहा। केवल कुछ घर, जो तटबंध के भीतर बने थे, प्रभावित हुए। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर रहने व भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया और हालात पर लगातार नजर रखी गई।
*टांगरी नदी के किनारे आठ किलोमीटर लंबा तटबंध बनाया गया है, जिससे शहर बाढ़ से सुरक्षित रहा – विज*
श्री विज ने कहा कि सरकार के प्रयासों से टांगरी नदी के किनारे आठ किलोमीटर लंबा तटबंध बनाया गया है, जिससे शहर बाढ़ से सुरक्षित रहा। इस बार टांगरी नदी का जलस्तर 38,000 क्यूसेक तक पहुंचा, जो पिछले रिकॉर्ड 35,000 क्यूसेक से अधिक है, फिर भी शहर में पानी नहीं घुसा। उन्होंने यह भी बताया कि टांगरी की खुदाई को गहराई तक करने का काम मंजूर हो चुका है, और गहरा करने का कार्य शुरू भी हो चुका था लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने इसे रूकवाने की कोशिश की परंतु मानसून के बाद पुनः शुरू कराया जाएगा। महेशनगर ड्रेन और ब्वायल ड्रेन को पक्का करने का कार्य किया गया है। शहर में पानी निकासी के लिए 200-200 क्यूसेक क्षमता के आधुनिक पंप लगाए गए हैं, साथ ही जनरेटर और हॉट लाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
*लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना विदेशी दौरा रद किया- विज*
लगातार बारिश से उत्पन्न हालातों पर श्री विज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया है और प्रशासन की छुट्टियाँ भी स्थगित कर दी गई हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर रहेंगे तथा जरूरत के अनुसार राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार से भी सहयोग की पेशकश की है। श्री विज ने कहा कि “आपदा में राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर सबको मिलकर काम करना चाहिए’’।