रिश्वत मामले में सहायक खजाना अफसर गिरफ्तार
चंडीगढ़, 21 मार्च। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत अमृतसर स्थित सहायक खजाना अफसर मुनीष कुमार को एक पेंशन केस पास करने के एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अमृतसर के बाजार नरसिंह के रहने वाले नरेश डोगरा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इस शिकायत की पड़ताल की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ए.टी.ओ. उसका पेंशन केस पास करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।