पंजाब राजभवन में हुआ ’एट होम’ समारोह का आयोजन
चंडीगढ़, 26 जनवरी। पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक, केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़, बनवारी लाल पुरोहित की मेजबानी में शुक्रवार को भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ के लॉन में ‘एट होम’ समारोह का आयोजन हुआ।
इस समारोह की शुरुआत शाम लगभग 4.00 बजे राज्यपाल के आगमन के साथ हुई। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा राज्यपाल का औपचारिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंजाब राजभवन को बहुत ही आकर्षक और शानदार ढंग से सजाया गया था जहां समाज के विभिन्न क्षेत्रों व वर्गों से आमंत्रित प्रतिष्ठित लोग एकत्रित हुए। इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राजभवन में मौजूद सभी अतिथियों की मौजूदगी में दादरा-नगर हवेली और दमन व दीव केंद्र शासित प्रदेश का स्थापना दिवस भी मनाया गया जिसकी राज्यपाल ने समस्त देशवासियों सहित सभी उपस्थित मेहमानों को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एन.जेड.सी.सी.) के कलाकारों द्वारा समारोह में संगीत व नृत्य की एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गई।
पूरे कार्यक्रम के दौरान समूचा राजभवन देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब, श्री कुलतार सिंह संधवां, अध्यक्ष, पंजाब विधानसभा, किरण खेर, सांसद, चंडीगढ़, सुखविंदर सिंह कोटली, विधायक, पंजाब, सत्यपाल जैन, भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल देवेंदर शर्मा, कैरोलिन रोवेट, ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, श्री के. शिवा प्रसाद, राज्यपाल, पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अनुराग वर्मा, मुख्य सचिव, पंजाब, यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार नितिन कुमार यादव, गौरव यादव, डीजीपी, पंजाब, प्रवीर रंजन, डीजीपी, चंडीगढ़ संजय टंडन, पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी व अन्य कई गणमान्यों सहित खिलाड़ी, मीडियाकर्मी और पूर्व सैनिक शामिल थे।