December 23, 2024

बीमा सखी योजना शुभारंभ कार्यक्रम होगा महिलाओं का महाकुंभ – सैनी

0
बीमा सखी योजना शुभारंभ कार्यक्रम होगा महिलाओं का महाकुंभ - सैनी

बीमा सखी योजना शुभारंभ कार्यक्रम होगा महिलाओं का महाकुंभ - सैनी

चंडीगढ़, 1 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से देशव्यापी बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने जा रहें हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश से एक लाख महिलाएं पहुंचेगी। प्रदेश में बूथ स्तर तक ड्यूटियां लगा दी गई हैं और हर बूथ से कम से कम 25 महिलाएं कार्यक्रम में शिरकत करेगी।

मुख्यमंत्री रविवार को देर सायं लाडवा में कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों ने लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर विकास के मार्ग प्रशस्त करने का काम किया है। सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में अब तीन गुणा गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शानदार आगाज 28 नवम्बर को हरियाणा के राज्यपाल द्वारा किया जा चुका है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक चलेंगे। महोत्सव में लाखों लोगों के पहुंचने की सम्भावना है और सरकार तथा केडीबी की तरफ से तमाम व्यवस्थाएं और प्रबंध किए गए हैं। इस महोत्सव में संत सम्मेलन, 18 हजार विद्यार्थियों का वैश्विक गीता पाठ, अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार और मुख्य मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न कोई मुद्दा है, न कोई नीति और न ही कोई नेता है, इसलिए कांग्रेस अपनी हार का सारा जिम्मा ईवीएम मशीनों को देने का काम कर रही है। जबकि जहां से कांग्रेस को जीत हासिल हुई है, वहां पर यह मुद्दा नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में झूठ और संविधान का सहारा लिया, लेकिन पूरी दुनिया के सामने कांग्रेस का झूठ बेनकाब हुआ और असली चेहरा नजर आ गया है। अब कांग्रेस के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि लोग अब इस झूठ को स्वीकार नहीं करेंगे और वर्ष 2029 में फिर से केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार पूरे बहुमत के साथ बनेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रदेशव्यापी सदस्य अभियान एक माह पहले शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी बूथ लेवल के पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *