December 23, 2024

CM ने जवान तरलोचन सिंह की शहादत पर अफसोस जताया

0
CM ने जवान तरलोचन सिंह की शहादत पर अफसोस जताया

CM ने जवान तरलोचन सिंह की शहादत पर अफसोस जताया

चंडीगढ़, 15 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारतीय फौज के जवान तरलोचन सिंह की शहादत पर गहरा दुख और अफ़सोस जताया, जिन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 सिख एल.आई. में तैनात 35 वर्षीय जवान देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए ड्यूटी निभाते हुए बर्फ के कारण हादसाग्रस्त होकर गंभीर रूप में जख्मी हो गए थे।

उन्होंने कहा कि बदकिस्मती से तरलोचन सिंह जोकि गांव जखेपल धालीवाल बास, तहसील सुनाम उधम सिंह वाला, जिला संगरूर का रहने वाले हैं, ने आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान शहादत प्राप्त की।

मान ने कहा कि यह देश के लिए और खासकर दुखी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने बहादुर शहीद के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ है।

उन्होंने कहा कि इस शहीद ने देश की एकता की रक्षा करते हुए राज्य की गौरवमई विरासत को बरकरार रखने के लिए अपनी ड्यूटी बहादुरी के साथ निभाने में पूरी लगन और समर्पित भावना दिखाई।

मान ने कहा कि इस शहीद का अतुलनीय बलिदान उनके साथी सैनिकों को अपनी ड्यूटी और अधिक निष्ठा भावना से निभाने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *