December 25, 2024

रेवाड़ी हाफ मैराथन में धावकों संग दौड़ेंगे सीएम सैनी

0
रेवाड़ी हाफ मैराथन में धावकों संग दौड़ेंगे सीएम सैनी

रेवाड़ी हाफ मैराथन में धावकों संग दौड़ेंगे सीएम सैनी

चंडीगढ़, 6 अगस्त। हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला रेवाड़ी में 11 अगस्त को रेवाड़ी हाफ मैराथन नाम से बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रेवाड़ी हाफ मैराथन को बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हाफ मैराथन के विजेताओं को राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा।

हाफ मैराथन इवेंट होगी तीन श्रेणियों में

उन्होंने बताया कि रेवाड़ी हाफ मैराथन इवेंट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें पहली श्रेणी में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन व तीसरी श्रेणी 5 किलोमीटर की रन फॉर फन होगी। इस मैराथन में भाग लेने के लिए ई-मेल  www.rewarihalfmarathon.com  पर पंजीकरण करवाना होगा।

उन्होंने बताया कि 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन व  दूसरी श्रेणी में 10 किलोमीटर रन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, एक लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रुपए तथा 10 किलोमीटर रन में  प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम विजेताओं को क्रमश: एक लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *