July 7, 2025

‘साइबर ताऊ‘ पहुंचा छात्रों के बीच

0
‘साइबर ताऊ‘ पहुंचा छात्रों के बीच

‘साइबर ताऊ‘ पहुंचा छात्रों के बीच

चंडीगढ़, 28 दिसंबर। साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी लोगों के बीच रोमांचक तरीके से पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा गुरूग्राम मे हैकाथोन का आयोजन किया गया।

साइबर हैकाथॉन में गुरुग्राम सहित आस पास के क्षेत्रों के 47 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए साइबर सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा मसकट साइबर ताऊ भी लांच किया गया जो अपने अनूठे अंदाज में साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए नजर आए। यह साइबर हैकाथॉन सेक्टर-49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था।

हैकाथॉन में साइबर सुरक्षा पर आधारित चार अलग-अलग तरह के इवेंट आयोजित किए गए थे। इन इवेंट में नाटक प्रतियोगिता, बुजुर्ग लोगों के लिए साइबर अपराध जागरूकता को लेकर एप मेकिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,  तथा लाइव प्रॉब्लम के लिए कोडिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन सभी इवेंट का थीम ‘साइबर सुरक्षा’ रखा गया था। नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता संबंधी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा संबंधी बचाव उपाय के बारे में बताया गया। इसी प्रकार , बुजुर्ग लोगों को साइबर सुरक्षा को आसानी से समझाने को लेकर मोबाइल एप मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा इन मोबाइल ऐप का डेमो हैकाथॉन में करके दिखाया गया। इसी प्रकार, लाइव प्रॉब्लम का कोडिंग के माध्यम से समाधान करने को लेकर भी साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने आवश्यक जानकारी साझा की। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आईसीआईसीआई बैंक तथा पेटीएम द्वारा आईपैड देकर सम्मानित किया गया।

साइबर ताऊ ने अपने रोमांचक अंदाज में लोगों को साइबर सुरक्षा का संदेश दिया। साइबर ताऊ ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर अपराधी ऑनलाइन कोरियर सर्विस का बहाना लगाकर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाते हैं , ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और बिना जांच पड़ताल किए किसी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अथवा संदिग्ध लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए । इसी प्रकार, साइबर अपराधियों द्वारा टास्क बेस्ड फ्रॉड भी इन दिनों किया जा रहा है। इस फ्रॉड में साइबर अपराधियों द्वारा पैसे कमाने का प्रलोभन देते हुए व्यक्ति को टास्क दिए जाते हैं और व्यक्ति इन टास्क को पूरा करते हुए साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है। साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से भी लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

एक अन्य तरीका गूगल बेस्ड सर्च को लेकर भी किया जा रहा है। कई बार लोग नई वेबसाइटों पर जाकर अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी साझा कर देते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार, ऑनलाइन शराब की खरीदारी को लेकर भी फ्लैश होने वाली गूगल ऐड के माध्यम से भी साइबर फ्रॉड किया जा रहा है। साइबर ताऊ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सतर्क रहें और किसी से भी बैंक खाता संबंधी जानकारी साझा ना करें।

इस कार्यक्रम में उपायुक्त दक्षिणी गुरुग्राम सिद्धांत जैन, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर -49 की प्रिंसिपल चारू शर्मा आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी जावेद पेटीएम से मेहनाज गिव बैक टू गुरुग्राम नामक स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों, साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन तथा सीएसओ टीम के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *