दादरी हमारी कर्मस्थली, जिले को विकसित बनाना मेरा कर्तव्य : नैना चौटाला
चरखी दादरी: दादरी जिला हमारी कर्मभूमि है, क्षेत्र के लोगों ने हर परिस्थिति हमारा समर्थन और सहयोग दिया है। इसलिए दादरी जिले को विकसित बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव घसौला के पंचायत घर में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने पर जिला वासियों की तरह आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कही। मंगलवार को गांव घसौला में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने पर बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में जिलाभर से दो दर्जन से भी अधिक सरपंच और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, जिला बार एसोसिएशन, दादरी नगर व्यापार मंडल, मोबाईल एसोसिएशन दादरी, ग्वाला सेवा दल, पंचायत समिति सदस्य, बाढड़ा पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सहित अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने पर विधायक नैना सिंह चौटाला का धन्यवाद व्यक्त किया।
घसौला पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े, गगनचुम्बी नारों और पुष्प वर्षा के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का अभूतपूर्व स्वागत किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव घसौला में डाॅ. भीमराव अंबेडकर भवन, फिरणी और नाला निर्माण, राजकीय स्कूल में विज्ञान लैब और लाइब्रेरी भवन निर्माण, अनुसूचित जाति चौपाल के नवीनीकरण तथा गली निर्माण सहित गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा की दादरी जिले के विकास के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार ने गत चार वर्ष के अंतराल में दादरी के विकास के लिए सैकड़ो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएँ स्वीकृत किए हैं। जिले के विकास के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा की घसौला मेडिकल कॉलेज बनने से दादरी जिले के विकास को ओर अधिक गति मिलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र के हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, शीला भ्याण, पूर्व आईएएस प्रदीप गोदारा, रामफल कादमा, धर्मबीर प्रधान घसौला, रविंद्र सांगवान चरखी, लक्ष्मी बलौदा, राजवंती कमोद, ओमधारा श्योराण, देवेन्द्र बिगोवा, राजबीर फौगाट चेयरमैन, राकेश कलकल, सुरेश इमलोटा, सत्येंद्र दातौली, कुलविंद्र राणा, रमन दुधवा, लीलाराम आदमपुर, भुपेंद्र सनवाल, दिनेश गोठड़ा, मुकेश सरपंच, अनिल सरपंच भागवी, सचिन सरपंच, विपिन सरपंच, करषण सोनी सरपंच, धर्मबीर सरपंच, सम्राट घसौला, सुनील सरपंच, अनिल सरपंच मौडी, ममता बिलावल, मोहित कलियाणा, रवि कलियाणा इत्यादी उपस्थित थे।