December 23, 2024

जेजेपी संगठन में विस्तार, 14 पदाधिकारियों की नियुक्ति

0
जेजेपी संगठन में विस्तार, 14 पदाधिकारियों की नियुक्ति

चंडीगढ़, 2 जनवरी। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 14 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनील राणा रोड़, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद एक जिला प्रभारी, एक जिला अध्यक्ष और 12 युवा पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। जेजेपी ने नूंह जिले में योगेश शर्मा हिलालपुर को जिला प्रभारी और जान मोहम्मद को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। साथ ही जेजेपी ने नूंह से पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जेजेपी से निष्कासित कर दिया है।

इनके अलावा जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में सत्येंद्र पूनिया को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुंडू और अमन बडतौली को प्रदेश महासचिव, सतीश डागर और हरबख्स कस्वा को प्रदेश सचिव बनाया हैं। युवा प्रदेश सहसचिव के पद पर वेद मित्र ठोल और सतेंद्र कादियान को नियुक्त किया हैं। होडल में जितेंद्र सरोत, हथीन में राहुल जोशी, पुन्हाना में सद्दाम हुसैन और अंबाला कैंट में अवतार सिंह युवा हलका अध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *