December 23, 2024

आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के भत्ते के लिए फंड जारी

0
आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के भत्ते के लिए फंड जारी

आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों के भत्ते के लिए फंड जारी

चंडीगढ़, 1 फरवरी। पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को भत्ते की अदायगी के लिए 46.89 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। 

यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब की जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए यत्न जारी रखेगी। 

मंत्री ने बताया कि आई. सी. डी. एस स्कीम के अधीन आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक के भत्ते की अदायगी के लिए 46.89 करोड़ की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अधीन 6 महीने से 6 साल की उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं को अनुपूरक पोषण, टीकाकरण, सेहत जांच, रेफरल सेवाएं, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा और प्री-स्कूल जैसी सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। 

उन्होंने बताया किपठानकोट को 1.83 करोड़ रुपए, तरन तारन को 1.94 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब 1.61 करोड़ रुपए, एस. बी. एस नगर 1.54 करोड़ रुपए, मोगा को 1.62 करोड़ रुपए, मानसा को 1.64 करोड़ रुपए, पटियाला को 3.70 करोड़ रुपए, संगरूर को 36.96 लाख रुपए, कपूरथला को 1.63 करोड़ रुपए, जालंधर को 3.08 करोड़ रुपए, होशियारपुर 4.01 करोड़ रुपए, फ़िरोज़पुर को 2.18 करोड़ रुपए, फाजिल्का को 1.71 करोड़ रुपए, फतेहगढ़ साहिब 1.32 करोड़ रुपए, फरीदकोट 97. 32 लाख, बठिंडा को 1. 73 करोड़ रुपए, बरनाला को 1. 33 करोड़ रुपए, अमृतसर को 3.31 करोड़ रुपए, लुधियाना को 4. 71 करोड़ रुपए, रूपनगर को 1.76 करोड़ रुपए, एस. ए. एस नगर को 1.22 करोड़ रुपए, गुरदासपुर को 3.58 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। 

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां राज्य की महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए वचनबद्ध है, वहीं आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की माँगों और मसलों का भी पूरा ख़्याल रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *