पीजी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए फंड जारी
चंडीगढ़, 8 जून। पंजाब सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस. सी स्टूडैंट्स स्कीम साल 2023- 24 के बकाया रहते 117346 छात्रों के लिए 91.46 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार के हिस्से के तौर पर जारी कर दी है।
इस संबंध में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम का मुख्य लक्ष्य ज्यादा गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार यत्नशील है, वहीं अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों की भलाई के लिए भी लगातार कार्यशील है।
डा. बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के रलीज़ होने से अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सकेगा।
मंत्री ने आगे बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभपात्रों के बैंक खातों में की जाती है।