December 22, 2024

राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में दाखिले का सुनहरी मौका

0
राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में दाखिले का सुनहरी मौका

राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में दाखिले का सुनहरी मौका

चंडीगढ़, 24 फरवरी। पंजाब सरकार रक्षा सेनाओं में योगदान के घट रहे रुझान को रोकने के मकसद के साथ पंजाब के युवाओं को सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

इसके लिए युवाओं को रक्षा बलों की संस्थाओं में भर्ती से पहले की पढ़ाई के लिए जरूरी जानकारी भी प्रदान कर रही है ताकि राज्य के युवा रक्षा सेवाओं के जरिए देश की सेवा कर सकें।

यह बात पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज देहरादून ने जनवरी 2025 टर्म के लिए दाखिले के लिए लिखित परीक्षा 1 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित लाला लाजपत राय भवन में करवाने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियां दोनों ही आर.आई.एम.सी, देहरादून में दाखिले के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।

मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के कैडेटों को प्रति कैडेट प्रति साल 48,000 रुपए वजीफा राशि के तौर पर दे रही है।

दाखिले के लिए शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 2012 से 1 जुलाई, 2013 के बीच हुआ हो। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता हो या सातवीं पास कर चुका हो। चुने गए उम्मीदवार को आठवीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। लिखित टेस्ट अंग्रेजी, गणित और साधारण ज्ञान के तीन पेपर शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने पर जुबानी परीक्षा/इंटरव्यू ली जाएगी जिस सम्बन्धी बाद में सूचित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस-कम-आवेदन फार्म और पुराने प्रश्न पत्रों की पुस्तिका आर.आई.एम.सी. देहरादून की वैबसाईट www.rimc.gov.in  पर जनरल उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाती/जनजाति उम्मीदवारों के लिए 555 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। भुगतान प्राप्त होने पर प्रोस्पेक्टस-कम-आवेदन फार्म और पुराने प्रश्न पत्रों का पुस्तिका स्पीड पोस्ट के द्वारा ही भेजी जाएगी। 

इसके अलावा जनरल वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपए और अनुसूचित जाती/जनजाति के उम्मीदवार 555 रुपए का बैंक ड्राफ्ट ‘‘कमांडैंट आर.आई.एम.सी. फ़ंड, ड्रावी शाखा, एच.डी.एफ.सी. बैंक, बल्लूपर चौक, देहरादून (बैंक कोड-1399), उत्तराखंड” के नाम भेज कर कमांडेंट आर.आई.एम.सी, देहरादून से प्रौस्पैक्टस’-कम-एप्लीकेशन फॉर्म और पुराने प्रश्न पेपरों की पुस्तक मंगवा सकते हैं। अपने पते समेत पिन कोड और संपर्क नंबर साफ-साफ बड़े अक्षरों में टाईप किया हो या लिखा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *