संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती की तैयारियों में जुटी सरकार

चंडीगढ़, 19अप्रैल। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी नेकहा कि उचाना में 20अप्रैल को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयन्ती पर भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन से जन-जनमें संत शिरोमणि धन्ना भगत की समरस्ता एवं सेवाभाव की शिक्षाओं के प्रसार को बलमिलेगा। कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को उचाना बस स्टैंड केपास बनाए गए समारोह स्थल का दौरा कर रहे थे। बेदी ने बताया कि हरियाणा केमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकिराज्यसभा सांसद सुभाष बराला बतौर संयोजक शिरकत करेंगे। बेदी ने समारोहके सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिएकि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व जलपान इत्यादि की समुचितव्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि 20अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में दाड़न खाप सहित प्रदेशभर की अन्य सामाजिकखापों के सैंकड़ों प्रतिनिधि शामिल होगें, इसकेअलावा साधु, संत महात्मा भीशिरोमणि संत धन्ना भगत की जयंती में सादर आमंत्रित किए गए है। उन्होंने जिला जींदकी जनता से इस भव्य कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। बेदी ने कहा कि पूर्व में संत, महात्माओंकी जयंती समारोह संबंधित संस्थाओं एवं समितियों द्वारा आयोजित किए जाते थे औरउन्हीं द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जाती रही है,लेकिनवर्तमान में साधु, संतोंकी जयंती राज्य सरकार अपने स्तर पर आयोजित करती है और उनके जन्मोत्सव पर प्रदेशके अलग- अलग इलाकों में भव्य आयोजन किए जा रहे है। ये आयोजन सरकार द्वारा संत,महात्मासम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अन्तर्गत करवाये जा रहे है। बेदी ने कहा कि इस आयोजन से जहां हमें संतशिरोमणि धन्ना भगत के जीवन दर्शन, सेवाभावएवं जन सेवा समर्पण की अमूल्य शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणामिलेगी वहीं उचाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से विकासकी गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्यसमाज के शोषित, पीड़ित एवं वंचितवर्ग के लोगों को सशक्त एवं खुशहाल बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वाराक्रियान्वित योजनाओं का लाभ पात्र एवं आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित कियाजा रहा है। इससे पहले मंत्री ने सर्व जातीय दाड़न खाप पालवां चबूतरे पर शिरोमणि संतधन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मेंशिरकत की। शिविर में बुजुर्गों, युवाओं,महिलाओंने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
चंडीगढ़, 19 अप्रैल। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि उचाना में 20 अप्रैल को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयन्ती पर भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन से जन-जन में संत शिरोमणि धन्ना भगत की समरस्ता एवं सेवाभाव की शिक्षाओं के प्रसार को बल मिलेगा।
कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को उचाना बस स्टैंड के पास बनाए गए समारोह स्थल का दौरा कर रहे थे। बेदी ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बतौर संयोजक शिरकत करेंगे।
बेदी ने समारोह के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व जलपान इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में दाड़न खाप सहित प्रदेशभर की अन्य सामाजिक खापों के सैंकड़ों प्रतिनिधि शामिल होगें, इसके अलावा साधु, संत महात्मा भी शिरोमणि संत धन्ना भगत की जयंती में सादर आमंत्रित किए गए है। उन्होंने जिला जींद की जनता से इस भव्य कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
बेदी ने कहा कि पूर्व में संत, महात्माओं की जयंती समारोह संबंधित संस्थाओं एवं समितियों द्वारा आयोजित किए जाते थे और उन्हीं द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जाती रही है, लेकिन वर्तमान में साधु, संतों की जयंती राज्य सरकार अपने स्तर पर आयोजित करती है और उनके जन्मोत्सव पर प्रदेश के अलग- अलग इलाकों में भव्य आयोजन किए जा रहे है। ये आयोजन सरकार द्वारा संत, महात्मा सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अन्तर्गत करवाये जा रहे है।
बेदी ने कहा कि इस आयोजन से जहां हमें संत शिरोमणि धन्ना भगत के जीवन दर्शन, सेवाभाव एवं जन सेवा समर्पण की अमूल्य शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलेगी वहीं उचाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से विकास की गति और तेज होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के शोषित, पीड़ित एवं वंचित वर्ग के लोगों को सशक्त एवं खुशहाल बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ पात्र एवं आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
इससे पहले मंत्री ने सर्व जातीय दाड़न खाप पालवां चबूतरे पर शिरोमणि संत धन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में शिरकत की। शिविर में बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।