December 23, 2024

ग्राम पंचायतों के खाते में पैसा भेजेगी सरकार

0
ग्राम पंचायतों के खाते में पैसा भेजेगी सरकार

ग्राम पंचायतों के खाते में पैसा भेजेगी सरकार

चंडीगढ़, 5 जनवरी। हरियाणा सरकार सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए प्रति व्यक्ति दो हजार रुपए प्रति वर्ष पंचायत के खाते में भेजेगी। इस पैसे से ग्राम पंचायतें अपने हिसाब से गांवों का विकास करवा सकेगी।
यह घोषणा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए की।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर एक समान विकास कार्य करवाए है और इसी की बदौलत आज हरियाणा देश में खेल, उद्योग और कर संग्रहण में अग्रणी श्रेणी में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से नारनौल-दादरी के खराब सड़क मार्ग के कारण जिला महेंद्रगढ़ पिछड़ेपन का दंश झेल रहा था लेकिन बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने 300 करोड़ रुपए खर्च करके इस मार्ग को प्राथमिकता दी और आज यह कार्य अंतिम चरण में है।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने गांवों में सभी छोटे मार्ग को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क मार्ग योजना शुरू की है, इस योजना के प्रथम चरण के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में तीन व चार करम के 25 किलोमीटर मार्ग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें आगामी पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से बनेगी।

दौरे के दौरान डिप्टी सीएम के सामने विभिन्न गांवों में शमशान घाट, ई-लाइब्रेरी और विभिन्न रास्तों से संबंधित मांगे रखी गई। शमशान घाट के संबंध में उन्होंने कहा कि शिवधाम योजना से यह काम करवा दिया जाएगा‌। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएंगी। वहीं जगह उपलब्ध करवाने पर ई-लाइब्रेरी का निर्माण करवा दिया जाएगा, सामुदायिक भवन के लिए पंचायत दो-तीन एकड़ जमीन का प्रस्ताव दें। विभिन्न सड़कों की मांग पर डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

दुष्यंत चौटाला ने ऐतिहासिक छत्ता राय बाल मुकुंद दास के संरक्षण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महेंद्रगढ़ पर्यटकों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र बनेगा क्योंकि जल्द ही पर्यटकों को छत्ता राय बाल मुकुंद दास ऐतिहासिक धरोहर के दर्शन करने का मौका मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरबल के छत्ते से मशहूर इस स्मारक पर 620.38 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *