December 23, 2024

राज्यपाल ने 116वें वार्षिक बोनालु महोत्सव समारोह में की शिरकत

0
राज्यपाल ने 116वें वार्षिक बोनालु महोत्सव समारोह में की शिरकत

राज्यपाल ने 116वें वार्षिक बोनालु महोत्सव समारोह में की शिरकत

चंडीगढ़, 9 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर सिंहवाहिनी श्री महाकाली देवालयम, लाल दरवाजा, हैदराबाद द्वारा आयोजित 116वें वार्षिक बोनालु महोत्सव समारोह में शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि बोनालु महोत्सव समारोह दिल्ली में हर साल मनाया जा रहा है जोकि हमारी संस्कृति को संजोए रखने में सहयोग कर रहा है। उन्होंने आयोजकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार से हर वर्ष की तरह दिल्ली में बोनालु महोत्सव समारोह आयोजित करते रहे ताकि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों को इस संस्कृति के बारे जानकारी रहे कि हम किस प्रकार से बोनालु महोत्सव को मनाते है।  

इस मौके पर उन्होंने सिंहवाहिनी श्री महाकाली देवालयम, लाल दरवाजा, हैदराबाद को इस आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य इसी प्रकार से आपके द्वारा बोनालु महोत्सव मनाया जाता रहे ताकि दिल्ली और उत्तर भारत में रहने वाले तेलंगाना के लोग हमेशा अपनी संस्कृति के जुड़े रहे। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिक बोनालू महोत्सव नई दिल्ली में मनाया जा रहा है, जो तेलंगाना राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करता है।

इस मौके पर राज्यपाल ने महोत्सव में परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की। उन्होंने बोनालु महोत्सव समारोह में विभिन्न कलाकारों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर सिंहवाहिनी महाकाली देवालयम, लाल दरवाजा, हैदराबाद के अध्यक्ष सी. राजेंद्र यादव, दिल्ली बोनालु समारोह के प्रभारी के. वेंकटेश और जी. अरविंद कुमार गौड़, महासचिव बी. मारुति यादव और ए. चंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पोषणी सतीश मोदी राज, संयोजक जी. अरविंद गौड़, सांस्कृतिक सचिव ए. विनोद कुमार, प्रचार सचिव एस. शास नारायण, आयोजन सचिव ए. श्रीनिवास गुप्ता और सी. कार्तिक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *