July 31, 2025

हरियाणा सरकार ने अंबाला में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के लिए N.H.A.I. को निर्देश दिए

0
हरियाणा सरकार ने अंबाला में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के लिए N.H.A.I. को निर्देश दिए

हरियाणा सरकार ने अंबाला में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के लिए N.H.A.I. को निर्देश दिए

चंडीगढ़, 10 जुलाई। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एनएचएआई  के अधिकारियों को अंबाला में इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग-रिसर्च व ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के प्रस्तावित स्थान को जीटी रोड के साथ जोड़ने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि अंबाला में जीटी रोड के साथ शाहपुर में एनएचएआई को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग-रिसर्च व ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन को स्थापित करना प्रस्तावित है और इसके लिए भूमि का भी चयन किया जा चुका है।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एनएचएआई अम्बाला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीके सिन्हा से इस संबंध चर्चा करते हुए कहा कि दोनों स्थानों से जीटी रोड की सर्विस लेन कनेक्ट होनी चाहिए ताकि आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। मंत्री अनिल विज ने एनएचएआई द्वारा अम्बाला छावनी में चलाए जा रहे प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की। उन्होंने शास्त्री कालोनी के समक्ष जीटी रोड फ्लाईओवर के साथ बन रही सर्विस लेन (आरओबी) के नीचे रेलवे कालोनी से आने वाले रास्ते को भी मानकों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जन समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को इनके समाधान के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्संग विहार से आए लोगों ने क्षेत्र में पानी निकासी की शिकायत दी जिस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद के ईओ को मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, महेशनगर से आए लोगों ने गांव खान अहमदपुर में बस का ठहराव कराने की मांग की जिस पर मंत्री अनिल विज ने जीएम रोडवेज को कार्रवाई के निर्देश दिए।

ऐसे ही, गांव मंगलई में जमीन के मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन से रास्ता निकाल दिया जिस पर मंत्री अनिल विज ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी आई जिन पर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *