January 28, 2026

सिरसा में शिकायत सुनवाई: ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई

0
सिरसा में शिकायत सुनवाई ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई

सिरसा में शिकायत सुनवाई ऊर्जा व परिवहन मंत्री ने की कड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़, 28 नवम्बर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज सिरसा में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बैठक में 17 शिकायतें आई है, जिनमें से छह हल कर दी गई है और 11 अगले बैठक में रखी जाएगी जिनमें जानकारी मांगी गई है। शिकायतों के आधार पर आज दो कर्मियों को सस्पेंड किया गया है जिनमें एक पुलिस कर्मी शामिल है जबकि दूसरा बिजलीकर्मी है।

उन्होंने कहा वह शिकायतों के आधार पर इंसाफ करते है और जिसने गलत कार्य किया है उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी। आज 31 पेड़ काटने के आरोप लगाए गए मगर इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है जोकि मौके पर जाकर देखेगी। यदि गड़बड़ी मिली तो वह उसपर भी एक्शन लेंगे।

गाड़ी नहीं मिलने के मामले में किसी का भी कोई दोष नहीं : अनिल विज

वहीं, गत दिनों कुरुक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज को गाड़ी नहीं मिलने के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसमें किसी का भी कोई दोष नहीं है। प्रशासन का भी दोष नहीं है, उनका कुरुक्षेत्र जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था। मुझे तो न्यौता भी नहीं था, वह अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का स्वागत करने गए थे। रक्षा मंत्री ने हेलीकॉप्टर में बैठते ही मुझे भी कुरुक्षेत्र जाने का अनुरोध किया और वह रक्षामंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में चले गए और कुरुक्षेत्र में उनकी कार में बैठकर ब्रह्मसरोवर चले गए। आगे कार में कोई और बैठ गया, बस इतनी सी बात थी जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है।



एसआईआर मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी बिहार चुनाव में देखा कि राहुल गांधी ने उलटा सीधा होकर जितना जोर लगा सकते थे लगाया, मगर जनता ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया, जनता अब काम करने वाली पार्टी व काम करने वाले नेता को मानती है और भाजपा व नरेंद्र मोदी है।

खिलाड़ियों की मृत्यु पर दुख : अनिल विज

प्रदेश में खिलाड़ियों की मौत के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि दो खिलाड़ियों की जो मृत्यु हुई है उसका उन्हें दुख है जिसकी जांच होगी और जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी।



वहीं हरियाणा में खिलाड़ियों की मौत के मामले में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भगवंत मान अपने प्रदेश की तो बात करते नहीं है कि उनके प्रदेश में क्या हो रहा है, उनके प्रदेश की क्या हालत है। एक समय में पंजाब देश का सबसे उन्नत राज्य था आज वह सबसे ज्यादा कर्जे में दबा है, भगवंत मान को यह तो नजर नहीं आता।

मैनें कभी भी कुछ भी बनने की चाहत नहीं रखी : अनिल विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैनें कभी भी कुछ भी बनने के लिए चाहत नहीं रखी। जब यह मंत्रालय बंटते है और मुख्यमंत्री व मंत्री बनाए जाते हैं, वह आज तक कभी दिल्ली नहीं गए क्योंकि मुझे नहीं मांगना है। उन्हें पार्टी उनकी काबलियत देखकर जो दायित्व देगी वह निर्वाह करेंगे। इसलिए उन्होंने कभी इस बात की चाहत नहीं रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *