December 23, 2024

गांवों में घरों व ट्यूबवेल को मिलेगी सोलर पावर हाउस से बिजली – विज

0
गांवों में घरों व ट्यूबवेल को मिलेगी सोलर पावर हाउस से बिजली - विज

गांवों में घरों व ट्यूबवेल को मिलेगी सोलर पावर हाउस से बिजली - विज

अंबाला, 11 दिसंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब नई तकनीक के माध्यम से सोलर और पवन ऊर्जा का इस्तेमाल होना प्रारंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए सभी प्रदेशों को अपनी बात कह रहे हैं कि हमें सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना चाहिए।

विज आज अंबाला कैंट में एचवीपीएनएल 66 केवीए सब स्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि के लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।  

उन्होंने कहा कि हम गांवों में बिजली की सप्लाई सोलर पावर से करवाने की कोशिश कर रहे हैं। किसान अपने ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से चलाए, इसके लिए उन्होंने विभाग को सुझाव दिया है कि किसानों को सीधे सौर ऊर्जा पैनल लगाने के बजाए गांव में एक सोलर पावर हाउस बना दें जहां से सीधे किसानों ट्यूबवैलों और घरों में बिजली की आपूर्ति की जा सके। यानि पूरे गांव में सौर पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति हो। 

उन्होंने कहा यह बिजली महज 2 रुपए यूनिट बिजली पड़ती है जोकि काफी सस्ती होगी। एक पॉयलट प्रोजेक्ट बनाने के लिए उन्होंने कहा है और एक गांव को एडॉप्ट कर गांव के सारे कनेक्शन सोलर पॉवर हाउस से जुड़ेंगे जिससे बिजली उन्हें मिलेगी। इससे किसानों को दिन में बेहतर बिजली मिलेगी। यदि यह कामयाब होगा तो हमारी कोयले की बिजली पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण कम होगा तथा यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली व्यवस्था में सुधार किए जा रहे हैं। लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने पर काम कर रहे हैं उससे बिजली के बिलों की समस्याओं पर बहुत सुधार होगा। जैसे मोबाइल पर रिचार्ज करवाते हैं इसी प्रकार बिजली भी आवश्यकता अनुसार सप्लाई हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख सूर्य ऊर्जा घर लगाने को कहा है जिसमें हम हरियाणा में 17 हजार पीएम सूर्य घर लगा चुके हैं और एक लाख का लक्ष्य भी हम 31 मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे। उन्होंने बिजली अधिकारियों को सुझाव दिया है कि अब अधिक से अधिक निर्भरता अन्य स्त्रोत जिनमें पवन चक्की, सौर ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा वे अपनी तरफ से, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से हरियाणा की जनता को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम मिलकर दिन-रात कार्य करेंगे और बिजली निरंतर, ठीक व सस्ती मिले इसका हम प्रयास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का लोकापर्ण किया गया है जिससे जनता को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबस्टेशन में तेपला से सीधे दो सर्किट आए हैं जिनमें एक 12क्रास रोड और दूसरा आईओसी सब स्टेशन में आया है, इन दोनों सर्किट को आपस में जोड़ा गया है ताकि एक लाइन खराब हो जाए तो दूसरी तरफ से बिजली की आपूर्ति जा सके। पहले एक सब स्टेशन की लाइट बंद होने से बैकअप नहीं होता था, मगर अब हमारे पास बैकअप होगा।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी उन्हें बतौर विधायक 1995-96 में सौंपा गया था तब यहां पर रोजाना रात को बिजली के कट लगते थे और लोग गलियों-मोहल्लों में प्रदर्शन करते थे। हमारे पास पहले जो बिजली की सप्लाई थी वह केवल बीबीएमबी से थे और उसके ऊपर बाकि क्षेत्रों का लोड बढ़ जाता था तो सबसे पहले मार अंबाला कैंट को पड़ती थी। वे विधायक बने तो पता चला कि कैंट का बाकि हरियाणा से कोई सर्किट जुड़ा ही नहीं हुआ है, इसलिए यहां इंडस्ट्री और लोग भी परेशान होते थे। 

उन्होंने छोटा प्रयास किया और 66 केवीए शाहाबाद से दो सर्किट डलवाए। इससे हम हरियाणा से जुड़ गए थे, मगर यह भी हमारी समस्या का पूरा समाधान नहीं था। इसके बाद उन्होंने तेपला में 220 केवीए का सब स्टेशन लगवा कर दिया। तेपला से पहले इंडस्ट्रियल एरिया का सर्किट डाला और लाइट आई। इंडस्ट्रियल एरिया से यहां पर एक सर्किट आता था जिससे यहां पर बिजली मिलती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *