ड्रेन सफाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश

ड्रेन सफाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश
चंडीगढ़, 23 मई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेन की सफाई का कार्य पूरा किए जाए। इसके साथ ही सफाई कार्य की ड्रोन से वीडियोग्राफी भी करवाएं ताकि सफाई की सही रिपोर्ट तैयार की जा सके। वीडियोग्राफी होने पर इसकी जानकारी मुख्यालय में भी भेजना सुनिश्चित की जाए।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने शुक्रवार को झज्जर जिले के एम्स बाढ़सा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मुंडा खेड़ा पंप हाउस, याकूबपुर एसपीटी चैनल और रिलायंस एमईटी में आउट फॉल ऑफ ड्रेन नंबर आठ का निरीक्षण करने उपरांत यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में ड्रेन के किनारों पर पौधे रोपित किए जाएं। इसके अलावा जंगली काबिली कीकर के स्थान पर फलदार व छायादार पौधे भी रोपित किए जाएं। इसके लिए वन विभाग से पौध उपलब्ध करवाई जाएंगी और एनजीओ व पर्यावरण प्रेमियों की मदद से पौध रोपित व देखभाल भी करवाई जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एसटीपी की पूरी क्षमता का उपयोग करें। मंत्री को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी बाढ़सा एसटीपी की क्षमता 550 एमएलडी है। फिलहाल गुरुग्राम से 300 एमएलडी यूज्ड वाटर आ रहा है, जितनी आपूर्ति हो रही, उसको ट्रीट कर आगे सिंचाई के लिए उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आठ पंप सेट कार्य कर रहे हैं। लगभग 75 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति सोलर सिस्टम से इन हाउस पूरी की जा रही है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि लोगों को बेहतर मूलभूत व ढांचागत सुविधाएं मिलें। प्रदेश में मूलभूत व ढांचागत सुविधाएं अच्छी होंगी तो प्रदेश में उद्यमी आएंगे, इसके साथ निवेश आएगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।