December 23, 2024

मंत्री बैंस द्वारा ‘‘आप दी सरकार आप दे दुआर’’ के तहत 54 कैंपों में शिरकत

0
मंत्री बैंस द्वारा ‘‘आप दी सरकार आप दे दुआर’’ के तहत 54 कैंपों में शिरकत

मंत्री बैंस द्वारा ‘‘आप दी सरकार आप दे दुआर’’ के तहत 54 कैंपों में शिरकत

श्री आनंदपुर साहिब, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हाल में शुरू की गई आप दी सरकार आप दे दुबार स्कीम के अधीन कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा श्री आनंदपुर साहिब और नंगल उप मंडलों में अब तक लगे कैंपों में निजी तौर पर शिरकत की गई। 

इन कैंप के दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लोगों में बैठकर उनकी समस्याओं का निपटारा किया। उनके द्वारा रोजाना लगभग 10 कैंपों में निजी तौर पर शिरकत की जा रही है, जहां अलग-अलग विभागों की कारगुजारी का मूल्यांकन करने के साथ-साथ सरकार की लोक कल्याण योजनाओं का लाभ योग्य जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए इन कैंपों में अलग-अलग विभागों की कारगुजारी की समीक्षा की जा रही है।

मंत्री ने अधिकारियों को लोगों की निजी समस्याएं और साझा मसले मौके पर हल करने के निर्देश दिए गए और बकाया मुश्किलों को संबद्ध हल करने की हिदायत दी। जहां लोग इन कैंपों में अपने निजी कार्य करवा रहे हैं, वहीं गांवों के साझे मामले भी हल हो रहे हैं, सड़कें, स्कूलों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियां, गलियों, नालियों, झप्पड़ों, स्ट्रीट लाइटें, नीले कार्ड जैसे मसले भी समयबद्ध ढंग से हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।  

बैंस द्वारा सभी कैंपों में शिरकत करने के मौके पर इलाका निवासियों के साथ साझी बैठक  की जा रही हैं और पंचायतों और लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्यों के लिए ग्रांट्स भी मुहैया करवाई जा रही हैं। स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य सरकारी संस्थाओं का दौरा करके उनकी कारगुजारी का मूल्यांकन किया जा रहा है। अपने दौरों के दौरान कैबिनेट मंत्री ने रायपुर लोअर पारसली 36 लाख रुपए, शाहपुर बेला पुल के लिए 10 लाख और स्कूल के ग्राउंड के लिए 30 लाख, गंभीरपुर अपर के लिए 20 लाख, सूरेवाल अपर के लिए 30 लाख, अजोली के लिए 20 लाख, ब्रह्मपुर लोअर स्कूल के लिए 45 लाख रुपए की ग्राटें देकर हलके में विकास की रफ्तार दी है। उनके द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाडिय़ों और खेल क्लबों के साथ बैठकों, यूथ क्लबों, महिला मंडलों को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

कैबिनेट मंत्री के हर कैंप में पहुंच कर लोगों के बीच आने की प्रक्रिया को इलाका निवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, हर दिन आप दी सरकार आप दे दुआर कैंपों में लोगों की आमद और उत्साह बढ़ रहा है। अब तक 54 कैंपों में 10 हज़ार से अधिक लोगों ने सरकारी सेवाओं का लाभ लिया है।  

मंत्री ने कहा कि 92 प्रतिशत लोगों के घरों के बिजली के बिल माफ हुए हैं, आम आदमी क्लीनिक लोगों के द्वार पर मानक स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं। शिक्षा का क्रांतिकारी दौर आ गया है, काटे हुए नीले कार्ड (आटा दाल कार्ड) फिर बहाल करना, छात्राओं को सुरक्षित शैक्षिक संस्थाओं में लाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन का प्रबंध करने, मुफ़्त सरकारी अस्पतालों में हर तरह के टैस्ट, दवा की सुविधा को सुनिश्चित बनाना। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना, अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल विजेताओं को उच्च पदों पर तैनात करना, ईमानदार सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों की बारिश करने जैसे फैसले आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने लिए हैं। उन्होंने कहा कि अब 1076 और एक कॉल करके 44 सेवाओं का लाभ घर बैठे लिया जा सकता है, सरकारी कर्मचारी अब लोगों से समय लेकर उनके घर पहुँच कर इन सेवाओं का लाभ दे रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही राज्य निवासियों को कई अन्य बड़ी सुविधाएं देने के लिए काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *