January 29, 2026

दिड़बा में 7.20 करोड़ रुपए की लागत से एक साल के भीतर बनेगा बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम – हरपाल सिंह चीमा

0

महान मुक्केबाज पद्मश्री कौर सिंह और नामवर कबड्डी खिलाड़ी गुरमेल सिंह की पत्नियों की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रखा बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर

चंडीगढ़/दिड़बा/ संगरूर, 25 जनवरी

पंजाब के वित्त, योजना, कार्यक्रम लागूकरण और कर एवं आबकारी मंत्री श्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा में बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण कार्यों का आरंभ करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बड़े स्तर पर प्रफुल्लित किया जा रहा है और इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के होनहार खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमकाने के लिए आज 7.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रख दिया गया है।
शहीद बचन सिंह यादगारी खेल स्टेडियम में ही बनाए जाने वाले इस बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर उन्होंने महान मुक्केबाज पद्मश्री कौर सिंह की पत्नी श्रीमती रणजीत कौर और कबड्डी खिलाड़ी स्वर्गीय गुरमेल सिंह की पत्नी श्रीमती परमजीत कौर की मौजूदगी में रखा। उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों की चिरकाल से लटकी हुई मांग जल्दी ही पूरी होने जा रही है और हमारे होनहार खिलाड़ी कबड्डी और मुक्केबाजी के साथ-साथ वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक, रेसलिंग सहित 11 विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल को निखार कर भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिड़बा का नाम रोशन करेंगे।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि स्व. कौर सिंह और स्व. गुरमेल सिंह ने गरीब परिवारों में जन्म लेने के बावजूद अपनी हिम्मत से खेलों के क्षेत्र में जिन ऊंचाइयों को हासिल किया, वह बेमिसाल हैं और इन दोनों ही खेल जगत के हीरों की याद को स्थायी बनाने के लिए दिड़बा में यह इनडोर खेल स्टेडियम बनवाया जा रहा है।

इस मौके पर संबोधन करते हुए डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री संदीप ऋषि ने कहा कि यह इंडोर खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में दिड़बा विकास की दृष्टि से बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाले व्यक्तियों की याद को अमर करने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *