December 23, 2024

जरूरतमंदों के लिए रोजगार को बढ़ाना वक्त की मांग – स्पीकर

0
जरूरतमंदों के लिए रोजगार को बढ़ाना वक्त की मांग - स्पीकर

चंडीगढ़, 8 फरवरी। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा है कि पंजाब के पशु पालन, मछली पालन, घोड़ा पालन, कुत्ता पालन और डेयरी सम्बन्धी पेशे अपनाने के इच्छुक नौजवानों/ किसानें को अलग-अलग रोज़गार पेशों के प्रति उत्साहित करना समय की बड़ी ज़रूरत है, क्योंकि वह अलग-अलग पेशे अपना कर अपना अच्छा जीवन निर्वाह करने के योग्य बन सकते हैं। 
आज यहां अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों पशु पालन विभाग के अधिकारियों और गुरू अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल सायंसिज़ यूनिवर्सिटी के उप कुलपति के साथ की मीटिंग के दौरान स्पीकर संधवां ने कहा कि विधायकों द्वारा उनके ध्यान में लाया गया है कि राज्य के जरूरतमंद युवाओं और किसानों को कृषि के सहायक पेशों के लिए उत्साहित करना ज़रूरी है और इस क्षेत्र की तरफ विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। 
स्पीकर ने कहा कि पशु पालन, मछली पालन, घोड़ा पालन, कुत्ता पालन और डेयरी संबंधी कार्यों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग देशों में पहले ही आयोजित होते पशु मेलों में वेटनरी यूनिवर्सिटी और पशु पालन विभाग को अपनी टीमें भेजनी चाहिएं जिससे इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी हासिल हो सके। 
संधवां ने पशु पालन विभाग और वेटनरी एंड एनिमल सायंसिज़ यूनिवर्सिटी को सांझा प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा जिससे विभिन्न रोज़गार पेशों को उत्साहित करने के लिए एक योजना बनाई जा सके और इस सम्बन्धी ज़रुरी फंडों के प्रबंध किये जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि सांझा प्रस्ताव बनाने के कार्य में कोई अधिकारी लापरवाही करता पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *