परनीत कौर ने ऑडियो ब्रिज से लाखों कार्यकर्ताओं के साथ की बात
पटियाला 30 मई। पटियाला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार एवं पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने वीरवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ऑडियो ब्रिज के जरिए एक साथ जिले के सभी नौ विधानसभा हलकों के साढ़े चार लाख (4,50,000) कार्यकर्ताओं के साथ बात की।
पटियाला ग्रामीण इलाके के 50 हजार कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए परनीत कौर ने 1 जून को चुनाव वाले दिन ईवीएम का 4 नंबर बटन दबाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चयन करने के लिए हैं। इस दौरान उन्होंने हलके के लोगों को मोबाइल से जीरो दबाकर उनके साथ बात करने की सुविधा दी। लोगों ने कहा कि वह उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वे इलाके में केंद्रीय मंत्री बनकर आएंगी।
नाभा विधानसभा हलके के 50 हजार लोगों से एक ही समय में आडियो ब्रिज के जरिए बात करते हुए परनीत कौर ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान अपने हरेक समर्थक के घर पर नहीं पहुंच सकी। इसी कारण उन्होंने आडियो ब्रिज का सहारा लेते हुए अपने हरेक करीबी से बात करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि नाभा के लोगों को याद रखना चाहिए कि ये कोई सरपंच के चुनाव नहीं है, बल्कि हम इस चुनाव से अपने इलाके का भविष्य सुनिश्चित करने जा रहे हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और उनके विकसित पटियाला का संकल्प पूरा करवाने में हम सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि 1 जून को हम सभी भाजपा के कमल के फूल को वोट देकर नाभा को देश का मुख्य कृषि यंत्र केंद्र बनते देख सकें।
राजपुरा विधानसभा हलके के 50 हजार लोगों के साथ बातचीत दौरान परनीत कौर ने कहा कि जिस तरह से राजपुरा के लोगों ने उन्हें हमेशा भरपूर सहयोग अपने कीमती वोट के रूप में दिया है, इस बार भी हमें केंद्र में स्थिर सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देना है। राजपुरा के देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने की संकल्प सच करने के लिए हमें भाजपा को वोट का सहयोग अवश्य देना होगा।
समाना विधानसभा हलके के 50 हजार लोगों से आडियो ब्रिज के माध्यम से की बातचीत में कहा कि हमारी आस्थाओं को पूरा करते हुए पटियाला जिले के सर्वपक्षीय विकास का सपना सच करने के लिए हम सभी को 1 जुन को चुनाव वाले दिन ईवीएम के चार नंबर बटन को दबाना है। समाना को रेलवे लाइन से जोड़ने की जो गारंटी उन्होंने दी है उसे वह खुद प्रधानमंत्री से पूरा करके लाएंगी।
डेराबस्सी विधानसभा हलके के 50 हजार लोगों से बातचीत दौरान परनीत कौर ने कहा कि ईवीएम का चार नंबर बटन दबाना इस बात की गारंटी होगी कि जीरकपुर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र को स्थापित कर कारोबार को शिखर पर पहुंचा जाएगा। कारोबारियों की हरेक समस्या का निपटारा करते हुए कारोबारियों को सुखद माहौल दिया जाएगा।