December 23, 2024

पंजाब ने बनाया पीक पावर डिमांड पूरा करने का नया रिकॉर्ड

0
पंजाब ने बनाया पीक पावर डिमांड पूरा करने का नया रिकॉर्ड

पंजाब ने बनाया पीक पावर डिमांड पूरा करने का नया रिकॉर्ड

चंडीगढ़, 29 जून। पंजाब ने 19 जून को दर्ज किए 15933 मेगावाट के पिछले रिकार्ड को पछाड़ते 29 जून को 16089 मेगावाट की अपनी अब तक की बिजली की सबसे ज्यादा मांग को सफलतापूर्वक पूरा करके एक ऐतिहासिक मील पत्थर हासिल कर लिया है।

पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि यह शानदार प्राप्ति राज्य के मज़बूत बिजली बुनियादी ढांचे और कौशल प्रबंधन को दर्शाती है। यहां जारी बयान में बिजली मंत्री ने कहा, ” पंजाब में जून 2024 की दूसरे अर्ध दौरान लगातार 15000 मेगावाट से 15800 मेगावाट तक की बिजली की उच्च शिखर की मांग पूरी की है, जो पिछले साल के इस समय के मुकाबले काफ़ी ज़्यादा है। ” विशेष तौर पर 26 जून, 2024 को पंजाब ने 9 सितम्बर, 2023 को स्थापित किए गए 3427 लाख यूनिट के पिछले रिकार्ड को पार करते एक दिन में अपनी अब तक की सब से अधिक 3563 लाख यूनिट बिजली की माँग को पूरा किया।

मंत्री ने इस सफलता का श्रेय पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा उठाए जा  चुके गए ठोस कदमों को दिया, जिसके नतीजे के तौर पर जून 2024 में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बिजली की माँग में हुए 28% के वृद्धि को पूरा किया गया ( 26 जून 2023 तक के 5853 एम.यू.के मुकाबले 26 जून, 2024 तक 7464 एम.यू.)। इसी तरह मई 2024 में पी.एस.पी.सी.एल ने 7231 एम.यू की सप्लाई की, जो कि मई 2023 में से गई 5270 एम. यू. सप्लाई से 37% अधिक है।

मंत्री हरभजन सिंह ने ज़ोर देते हुए कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक खपतकारों को बिजली कट लगाए बिना यह शानदार प्राप्ति की है, इसके साथ ही राज्य के कृषि खपतकारों को अधिक से अधिक ए.पी.की सप्लाई को सुनिश्चित बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *