December 23, 2024

शम्भु बॉर्डर को खुलवाया जाए – परिवहन मंत्री

0
शम्भु बॉर्डर को खुलवाया जाए - परिवहन मंत्री

शम्भु बॉर्डर को खुलवाया जाए - परिवहन मंत्री

चंडीगढ़, 2 जुलाई। हरियाणा के परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और अंबाला जिला के बॉर्डर पर शम्भु में धरने पर बैठे किसानों को समझा कर बॉर्डर को खुलवाने की मांग की।

असीम गोयल ने कहा कि अंबाला जिला के बॉर्डर पर स्थित गांव शम्भु के पास किसानों ने करीब साढ़े पांच माह पूर्व अपना आंदोलन शुरू करके बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी थी। तब से लेकर अब तक यह बॉर्डर बंद है जिससे आम लोगों और विशेष कर व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने में परशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन आंदोलनरत  किसानों से बातचीत करके इनको बॉर्डर का रास्ता खुलवाने के लिए मनाना चाहिए। इससे जहां आस पास के लोगों को राहत मिलेगी वहीं व्यापारियों को भी अपने काम -काज में आसानी होगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन मंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और जल्द ही कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *