पटियाला की शक्ल-सूरत बदरेगी मान सरकार

पटियाला की शक्ल-सूरत बदरेगी मान सरकार
चंडीगढ़, 26 दिसंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एतिहासिक शहर पटियाला के अच्छे दिन लाने की तैयारी में है।
इसका संकेत आज मुख्यमंत्री मान ने विधायकों व अधिकारियों के साथ पटियाला के विकास पर हुई बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि पटियाला एक पुराना और बड़ा शहर है पर आजतक भी विकास के नाम पर पिछड़ा हुआ है। पिछली सरकारों ने पटियाला की उपेक्षा की लेकिन, मौजूदा सरकार पटियाला के चहुंमुखी विकास पर कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद पटियाला का सर्वांगीण विकास करना है। मान ने कहा कि शहर का विकास कर लोगों की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या के हल के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में 57 करोड़ रुपए की लागत के साथ 77 विकास प्रोजेक्ट पहले ही चल रहे हैं। लोगों को 24/7 नहरी पानी की सप्लाई देने का काम भी तेजी से चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अबलोवाल डेयरी प्रोजेकट जहां पहले ही प्लाट अलाट किए जा चुके हैं, में डेरियों को तबदील करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि माडल टाऊन ड्रेन के निर्माण का पहला पड़ाव पूरा हो चुका है और 6 किलोमीटर के फेज़-2 को 65 करोड़ रुपए की लागत के साथ पूरा किया जाएगा। मान ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के कामकाज और शहर में लोगों के लिए साफ़- सफ़ाई की सहूलतों को यकीनी बनाने का भी जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री ने शहर में स्ट्रीट लाइट, पार्कों की मेंटिनेंस, विरासती स्ट्रीट प्रोजैक्ट, छोटी बड़ी नदी प्रोजेक्ट आदि पर भी अफसरों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चल रहे कामों को निर्धारित समय के अंदर मुकम्मल करें।
मान ने अधिकारियों को हिदायत की कि नये प्रोजेक्टों की रूप-रेखा, योजना और अमल को उच्च पेशेवर और पारदर्शी ढंग से लागू करना यकीनी बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौजूदा बस स्टैंड को सिटी बस स्टैंड के तौर पर बरतने की संभावना तलाशने के लिए भी कहा। उन्होंनेकहा कि यह लोगों को सार्वजनिक यातायात के बेहतर साधन मुहैया करवाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।