कांग्रेस में जॉइनिंग का सिलसिला जारी
चंडीगढ़, 27 अप्रैल। जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जजपा, इनेलो व अन्य दलों को छोड़कर करीब 50 नेताओं, पदाधिकारियों व सरपंचों ने कांग्रेस ज्वाइन की।
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जेजेपी युवा इकाई के प्रदेश प्रधान महासचिव रब्बू पंवार चरखी दादरी, जजपा के पूर्व हलका अध्यक्ष डॉ. विजय सांगवान, पूर्व प्रधान महासचिव युवा इकाई जजपा प्रोफेसर सत्यपाल आर्य, हलका अध्यक्ष एससी सेल जजपा बाढ़डा लीलू राम, हल्का अध्यक्ष किसान सेल जजपा ओमप्रकाश जटराणा उर्फ लीलू, पूर्व जिला महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ट चरखी दादरी धर्मेंद्र बलकारा, बीसी सेल हलका अध्यक्ष बाढ़डा इनेलो दिलबाग नौसवा समेत 50 नेताओं ने अपने समर्थकों संग कांग्रेस का दामन थामा।
हुड्डा और चौधरी उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया व पूर्व मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। दोनों नेताओं ने सभी से चुनाव में कांग्रेस को जितवाने का आह्वान किया।
इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खड़ी फसल में आग लगने की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाओं पर रोक लगान के लिए सरकार को फायर बिग्रेड को सक्रिय करना होगा। विभाग की तैयारी युद्ध स्तर पर होनी चाहिए। अब तक जिन किसानों को फसलों में आग की वजह से नुकसान हुआ है, सरकार को सभी के लिए उचित मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।
हुड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण लगातार किसानों की समस्याएं बढ़ रही है। मंडियों में किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। ऊपर से लगातार बारिश और आंधी का डर बना हुआ है। सरकार की ओर से फसलों के उठान में कोई सक्रियता नहीं लाई गई। किसानों को गेट पास समय पर ना मिलने के कारण सुचारू रूप से खरीद तक नहीं हो पा रही।
मंडी कारोबारियों और मजदूरों के अनुसार मंडियों में गेंहू के उठान का टेंडर सिस्टम फेल हो चुका है। सरकार की ओर से जिन ट्रांसपोर्टर्स की ड्यूटी गेंहू उठान में लगाई गई थी, उनके पास पर्याप्त संख्या में वाहन नहीं है। सरकार ने मजदूरी दरों में कटौती कर मजदूरों के साथ शोषण किया है।
आपको बता दें कि सुनील दुधवा (प्रचार सचिव जजपा, बाढ़डा), नरेश प्रजापत कलियाणा (पूर्व जिला महासचिव आईटी सेल, जजपा), दिलबाग बागड़ी (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसान सैल, चरखी दादरी), सुरेंद्र कुब्जानगर (पूर्व सरपंच, सांगवान खाप कन्नी 13 सचिव), संदीप जांघू (युवा महासचिव जजपा, चरखी दादरी, बिलावल), राजपाल फोगाट (पूर्व जिला महासचिव बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ), रामफल मकड़ाना (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ), पवन मकड़ाना (जजपा नेता), रमेश रोहिल्ला (जिला सचिव, आप), रिसाल सिंह धनासरी (पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ, जजपा जिला संयोजक) मास्टर टेकराम आर्य (पूर्व सरपंच मन्दोला), दलबीर फौजी (जजपा नेता), ईश्वर सिंह मान (पूर्व बीडीपीओ लाड) विकसित एडवोकेट (जजपा नेता) समेत 50 नेताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की है।