विज ने किया टांगरी बांध रोड से सेक्टरों को जोड़ने वाली रोड का निरीक्षण
अंबाला, 12 दिसंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने टांगरी बांध रोड से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 32-34 को जोड़ने वाली रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और रोड का निर्माण जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
विज ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड बनाने के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए ताकि लोगों को टांगरी बांध रोड से सेक्टरों से होते हुए जीटी रोड तक सीधी कनेक्टिविटी मिल सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रोड के लेवल एवं अन्य पहलुओं को बारीकी से जांच और खासकर बरसात के दिनों में पानी निकासी व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस रोड का निर्माण होने से अम्बाला छावनी के लोगों को जीटी रोड तक आने-जाने में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। वह टांगरी बांध रोड से सेक्टरों से होते हुए जीटी रोड से आ-जा सकेंगे।
विज ने अपने आवास पर विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक करते हुए दिशा-निर्देश दिए। मच्छौंडा में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण को लेकर उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने डीआरएम अंबाला से भी फोन पर बात की ताकि कार्य को जल्द प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अम्बाला-दिल्ली रेलमार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर बनने से क्षेत्रवासियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने, सुभाष पार्क में फूड कोर्ट अलॉट करने, बैंक स्क्वेयर, बाजारों व कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट्स मल्टी लेवल पार्किंग व अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर नगर परिषद के ईओ रविंद्र कुहार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन हरभजन सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।