December 23, 2024

विज ने एसएचओ को किया सस्पेंड

0
विज ने एसएचओ को किया सस्पेंड

विज ने एसएचओ को किया सस्पेंड

अंबाला, 23 दिसंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज जनता कैंप के दौरान एक्शन मोड में दिखे। पिछले जनता कैंप में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार को उन्होंने सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

विज ने एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकानों की खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी के इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा केस क्यों दर्ज नहीं किया गया जबकि इसे जनता कैंप में उन्होंने प्रार्थी महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा से फोन पर बातचीत करते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए।

विज के सामने पेश हुई महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानों को आरोपी ने दबाव बनाकर कम दामों में खरीद लिया था। पूर्व में महिला ने यह शिकायत जनता कैंप में अनिल विज को सौंपी थी जिस पर कैंट थाने के एसएचओ सतीश कुमार को मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मगर अब तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने आज एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

वहीं, इसी मामले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम नहीं करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कैंप के दौरान मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें कैंप में आती है उनपर अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें और एक सप्ताह के भीतर शिकायत का निपटान करें ताकि अगले कैंप से पहले प्रार्थी की शिकायत बंद हो सके।

जनता कैंप के दौरान खुले में मांस बेचने के मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री के सामने पहुंची तो विज ने नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।

परिवहन मंत्री अनिल विज के समक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की। उनकी मांग थी कि एक स्थान पर बड़े वाहन खड़े हो सके ऐसी व्यवस्था की जाए। कैंबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्माणाधीन रिंग रोड के आसपास कोई उपयुक्त स्थान देखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

वहीं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने गलत लेन में वाहन चलाने वाले ट्रक चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि बेशक व ट्रक मालिक है, मगर चालक की गलती के कारण उन्हें गलत लेन के चालान भुगतने पड़ते हैं। ट्रक चालक गलत लेन पर गाड़ी चलाता है, मगर चालान ट्रक मालिक के नाम आता है। उन्होंने चालक का लाइसेंस रद्द करने एवं अन्य प्रावधान करने की मांग परिवहन मंत्री से की।

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंचकूला में 3 हत्याओं से सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे तरीके से इस पर नजर रख रहे हैं और इस तरह की घटनाएं न हो पूरी तरह से कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे द्वारा ब्यान दिया गया है कि भाजपा ने चुनाव आयोग की अखंडता को सुनियोजित ढंग से खत्म कर दिया है जिस पर मंत्री अनिल विज ने कहा आरोप किसी आधार पर होना चाहिए अपने मन की सोच पर नही होना चाहिए। वे किस आधार पर ऐसा बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपी कि भाजपा पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से कर रही है पर मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा दिल्ली में आजकल झूठ बोलने की रेस लग रही है जिसमें केजरीवाल चाहते है कि वे आगे निकल जाएं आतिशी चाहती है वे आगे निकल जाएं। इसलिए वे तरह तरह की बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के मामले में मंत्री अनिल  विज ने कहा कि यह मामला पंजाब का है। उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए और किसानों से बात करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *