December 22, 2024

बुढनपुर में 114.19 लाख रुपए के कार्य मंजूर -ज्ञानचंद

0
बुढनपुर में 114.19 लाख रुपए के कार्य मंजूर -ज्ञानचंद

बुढनपुर में 114.19 लाख रुपए के कार्य मंजूर -ज्ञानचंद

पंचकूला, 30  दिसंबर। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बुढनपुर में फुटओवर ब्रिज शमशान घाट का रास्ता 18.65 लाख रुपए की लागत,  बुढनपुर को सेक्टर से जोड़ने वाला रास्ता 46.50 लाख रुपए की लागत, गोगा मढ़ी वाली सड़क 6.87 लाख रुपए की लागत तथा धर्मशाला के नवीनीकरण का कार्य 53.17 लाख रुपए की लागत से करवाने के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इनके टेंडर किए जा रहे है सभी प्रोजेक्ट पर नए साल के जनवरी माह में कार्य आरंभ कर दिए जायेंगे। इसके अलावा बुढनपुर मार्केट रोड, सीवरेज, पेयजल की लाइन आदि कार्य भी करवाए गए है।

विधान सभा अध्यक्ष गांव बुढनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प करवाया और लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दस बुजुर्गों को पेंशन और और चार परिवारों को आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र भी सौंपे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता के प्रति जागरूक  करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया। इसके अलावा ब्लाइंड छात्र नूरी द्वारा प्रस्तुत की गई कविता पर उन्होंने नकद राशि देकर सम्मानित किया।

गुप्ता ने कहा कि जिन बुजुर्गों की पेंशन मंजूर की गई है इन बुजुर्गों के खाते में इसी माह 3000 रुपए की पेंशन आनी शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के लिए कार्ड बनाए जा रहे है। सरकार का प्रयास है की सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। इसके अलावा तीन लाख रुपए की आय वाले परिवार भी केवल 1500 रुपए देकर आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है।

 उन्होंने कहा कि  इस प्रकार इस यात्रा का लाभ लोगों को घर द्वार पर ही मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लोगों की भलाई के लिए ही चलाई गई है।

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *