विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस आयोजित
पंचकूला, 23 अप्रैल। जिला बाल कल्याण परिषद सेक्टर-14 पंचकूला द्वारा बाल पुस्तकालय में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि नगराधीश पंचकूला मन्नत राणा ने मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया।
नगराधीश ने बच्चों को किताबों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हो। दिमाग पर किसी भी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर नगराधीश ने जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाई जा रही बाल पुस्तकालय, डे केयर केन्द्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई केन्द्र में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि बाल पुस्तकालय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रतिदिन खुली रहती हैं।