राज्यपाल ने संकट मोचन मंदिर में माथा टेका
शिमला, 27 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल धर्मपत्नी जानकी शुक्ला सहित आज यहां संकट मोचन मंदिर में माथा टेका और राज्य व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
राज्यपाल ने मंदिर के प्रति अपनी श्रद्धा तथा इसके आध्यात्मिक महत्व और श्रद्धालुओं को मिलने वाली मानसिक शांति को लेकर अपने भाव व्यक्त किए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने मंदिर के अधिकारियों और श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की तथा समुदाय के भीतर एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने में आध्यात्मिक प्रथाओं के महत्व पर बल दिया।