आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लर्निंग लैब बनाएगी पंजाब पुलिस
चंडीगढ़, 24 जनवरी। पंजाब पुलिस ने अपनी तरह का पहला इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एम.एल.) लैब स्थापित करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ के साथ एक एमओयू (समझौता) किया है।
यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को यहां दी।
एमओयू, एडीजीपी (तकनीकी सेवाएं) पंजाब राम सिंह और आईआईटी रोपड़ के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव आहूजा ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।
यादव ने इस मौके पर यह कदम विभिन्न तकनीकी अविष्कारों का मार्ग साफ करेगा, बल्कि भविष्योन्मुखी पुलिसिंग, अपराध की जड़ तक जाकर उसका अध्ययन भी करेगा। फेशियल रिकॉगनाइजेशन और इंटेलिजेंस डिसीजन मेकिंग लेने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करने में भी मदद करेगा।
उन्होंने कहा कि जहां ए.आई. बड़े पैमाने पर डेटा में पैटर्न और रुझानों की पहचान करके पुलिस को आपराधिक गतिविधियों और धोखाधड़ी का पता लगाने में मदद मिल सकती है, जबकि एम.एल एल्गोरिदम आपराधिक व्यवहार को समझने और उसके अनुसार स्त्रोतों की बांट करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला रियल टाइम डेटा के आधार पर जनशक्ति तैनाती को अनुकूलित करने में भी मदद करेगी।
एडीजीपी राम सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी से हो रही प्रगति कानून एनफोर्समेंट एजेंसियों के काम करने के तरीके को बदलने की क्षमता रखती है।